Haryana Labour Copy Yojana: आप इस इस तरह आसानी से बनवा सकते है लेबर कॉपी, हर साल मिलती है लाखों रूपए की फ्री सुविधा

चंडीगढ़, Haryana Labour Copy Yojana :– हरियाणा सरकार की तरफ से कर्मचारियों को कई प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. आज की इस खबर में हम आपको हरियाणा सरकार की तरफ से श्रमिकों के लिए चलाई जा रही हरियाणा लेबर कॉपी योजना के बारे में जानकारी देने वाले हैं. अगर आपको इस Haryana Labour Copy Yojana के बारे में जानकारी नहीं है, तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. आपको हमारे इस आर्टिकल में इस योजना की डिटेल जानकारी मिल जाएगी. 

Haryana Labour Copy Yojana
Haryana Labour Copy Yojana

चलाई जा रही है यह स्पेशल योजना 

Join WhatsApp Group Join Now
Coming Soon Telegram Group Join Now

आज हम आपको हरियाणा श्रम विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी देने वाले हैं. हम आपको बताएंगे कि इन योजनाओं का लाभ किन्हीं मिलने वाला है क्यों इस योजना को शुरू किया गया आप किस प्रकार आवेदन कर पाएंगे इन सभी सवालों के जवाब आपको हमारे इस आर्टिकल में मिल जाएंगे.

क्यों शुरू की गई हरियाणा मजदूरी कॉपी योजना 

हरियाणा श्रम विभाग की तरफ से राज्य के श्रमिकों के लिए एक खास प्रकार की योजना चलाई जा रही है, इस योजना का नाम हरियाणा मजदूरी कॉपी योजना है. इसके जरिए सभी कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार के लाभ मिलते हैं, जिससे कि उनका लाइफस्टाइल पहले से बेहतर हो सके और वह आत्मनिर्भर बन सके. हरियाणा श्रम विभाग योजना के जरिए बाल विवाह के लिए वित्तीय सहायता, साथ ही औजारों की खरीद के लिए सब्सिडी, मुख्यमंत्री महिला श्रमिक सम्मान योजना, मातृत्व अवकाश योजना, विधवा पेंशन योजना आदि जैसी योजनाओं को शामिल किया जाता है. सरकार की तरफ से चलाई जा रही इस योजना (Haryana Labour Copy Yojana) का मुख्य उद्देश्य यह जांच करना है कि सभी योजनाओं का लाभ पात्र श्रमिकों को मिल रहा है या नहीं.

Haryana Labour Copy Yojana के लाभ 

  • हरियाणा श्रम विभाग की तरफ से राज्यों के श्रमिकों के लिए यह नई योजना शुरू की गई है.
  • इस योजना के अंतर्गत सरकार की तरफ से चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाए आती है, ऐसे में कर्मचारियों को सीधा-सीधा उन योजनाओं का भी लाभ मिल जाता है.
  • हरियाणा मजदूर कॉपी योजना (Haryana Labour Copy Yojana) को शुरू करने का उद्देश्य कर्मचारियों के जीवन स्तर को पहले से बेहतर बनाना है.

इस प्रकार बनवा सकते हैं हरियाणा लेबर कॉपी 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए गए वेरीफिकेशन लिंक से फैमिली आईडी को वेरीफाई करवाना होगा.
  • उसके बाद रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें और फैमिली आईडी डालकर आपको फॉर्म को भरना शुरू कर देना है.
  • अब नेक्स्ट स्टेप में आपसे जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए कहा जाएगा.
  • साथ ही आपको 90 दिनों के काम की भी जानकारी देनी होगी.
  •  लास्ट में आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है.
  • जैसे ही आपकी मजदूरी लेबर कॉपी बनकर तैयार हो जाएगी, तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाएगा.

हरियाणा मजदूरी कॉपी की योजनाओं की लिस्ट

  • बच्चों की शादी पर वित्तीय सहायता – ₹50,000
  • कन्यादान योजना – ₹51,000
  •  शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता – ₹8,000 – ₹20,000
  • प्रोफेशनल/टेक्निकल कोर्सेज के लिए वित्तीय सहायता – ₹20,000
  • मुफ्त भ्रमण सुविधा – ₹10,000
  • अश्रम बच्चों को वित्तीय सहायता – ₹2,500
  • अपंगता सहायता – ₹1,50,000 से ₹3,00,000
  • अपंगता पेंशन – ₹3,000
  • चिकित्सा सहायता – न्यूनतम मजदूरी के हिसाब से वित्तीय सहायता
  • घातक बीमारियों के इलाज के लिए वित्तीय सहायता – ₹1,00,000
  • मकान की खरीद/निर्माण हेतु ऋण – ₹2,00,000
  • पेंशन की योजना – ₹2,750
  • पारिवारिक पेंशन – ₹500
  • मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना – ₹5,00,000
  • मृत्यु सहायता – ₹2,00,000
  • दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता – ₹15,000
  • कामगारों के मेधावी बच्चों के लिए प्रोत्साहन राशि – ₹21,000
  • विधवा पेंशन – ₹2,000 – ₹3,000
  • व्यवसायिक/तकनीकी संस्थानों में हॉस्टल सुविधा हेतु वित्तीय सहायता – ₹20,000
  • कोचिंग कक्षाओं के लिए वित्तीय सहायता – ₹20,000
  • मातृत्व लाभ – ₹36,000
  • पितृत्व लाभ – ₹21,000
  • औजार खरीदने हेतु उपदान – ₹8,000
  • मुख्यमंत्री महिला श्रमिक सम्मान योजना – ₹5,100
  • सिलाई मशीन योजना – ₹3,500
  • साइकिल योजना – ₹3,000
  • कन्यादान योजना – ₹51,000
  • बच्चों की शादी पर वित्तीय सहायता (सुपुत्री) – ₹50,000
  • बच्चों की शादी पर वित्तीय सहायता (सुपुत्र) – ₹21,000
  • इलेक्ट्रिक स्कूटी योजना – ₹50,000

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top