नई दिल्ली, PM Kisan 18th Installment News :- केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से किसानों के लिए कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, आज की इस खबर में हम आपको प्रधानमंत्री किसान योजना की अगली किस्त के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहना है.
किसानों के लिए चल रही है यह स्पेशल योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य किसानों की आर्थिक सहायता करना था, इस योजना के जरिए किसानों को 6000 रूपये की राशि तीन सामान किस्तों में 2-2 हजार रूपये करके दी जाती है. हर 4 महीने में 2000 रूपये किसानों के खाते में हस्तांतरित कर दिए जाते हैं, अब तक इस योजना की 17 कि जारी हो चुकी है. अब किसान इसकी 18वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, आज हम आपको इसी से जुड़ी हुई बड़ी अपडेट के बारे में जानकारी देंगे.
कुछ दिन पहले ही जारी की गई थी योजना की 17वीं किस्त
मोदी सरकार की तरफ से 18 जून 2024 को 17वीं किश्त जारी की गई थी, इस योजना का लाभ करोड़ों किसान उठा रहे हैं. वहीं कई बार सरकार की तरफ से के-वाईसी को लेकर भी किसानों को जागरूक किया जा चुका है, इस योजना का लाभ उन्ही किसानों को मिल रहा है, जिन्होंने ई- केवाईसी करवा ली है. इसके अलावा भी केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के लिए कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है.
इस प्रकार चेक कर सकते हैं किस्त का स्टेटस
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त से जुड़ी हुई डिटेल के लिए आपको ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा.
- जब केंद्र सरकार की तरफ से 18वीं किश्त जारी कर दी जाएगी, तो आपको पोर्टल पर उसका लिंक मिल जाएगा.
- अब आपको बेनिफिशियरी स्टेटस का ऑप्शन दिखाई देगा.
- जैसे ही आप उसे पर क्लिक करेंगे नया पेज ओपन हो जाएगा.
- इसमें आप चेक कर सकते हैं कि 18वीं किस्त आई है या नहीं.