प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, PM Matrutva Vandana Yojana :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, इनमें से एक योजना प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PM Matrutva Vandana Yojana) भी है. यह योजना खासकर के गर्भवती महिलाओं के लिए चलाई गई है, आज की इस खबर में हम आपको इस योजना से जुड़ी हुई डिटेल जानकारी देने वाले हैं यानी कि आप किस प्रकार इस योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे, कौन-कौन PM Matrutva Vandana Yojana के लिए आवेदन कर सकता है. इन सभी सवालों के जवाब आपको हमारे इस आर्टिकल के लास्ट तक मिल जाएंगे.
क्या है प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना
मोदी सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री मातृत्व योजना को गर्भवती महिलाओं के लिए शुरू किया गया था, इस योजना के जरिए गर्भवती महिलाओं को सरकार की तरफ से ₹5000 की आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाती है. यह राशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है. अब आप सोच रहे होंगे कि कौन-कौन महिलाएं इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है.
क्यों शुरू की गई PM Matrutva Vandana Yojana
प्रधानमंत्री मातृत्व योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाना था, जिससे कि वह अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए किसी दूसरे पर निर्भर ना रहे. इस योजना का लाभ लेने के लिए गर्भवती महिलाएं ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं.5000 रूपये की सहायता राशि गर्भवती महिलाओं को एक साथ नहीं मिलती, बल्कि तीन सामान किस्तों में उपलब्ध करवाई जाती है. इस बात का विशेष ध्यान रखें कि इस योजना (PM Matrutva Vandana Yojana) का लाभ केवल पहले बच्चे के जन्म पर ही महिलाओं को मिलता है. इस योजना के लिए वहीं महिलाएं आवेदन कर सकती है, जिनकी उम्र 19 साल से ज्यादा है.
इन जरूरी दस्तावेजों की होती है आवश्यकता
- गर्भवती महिला का आधार कार्ड
- उसके पति का Aadhar Card
- मातृ शिशु सुरक्षा
- योजना का लाभ ले रही महिला काे Bank Account की कॉपी
इस प्रकार कर सकते हैं आवेदन
- प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Official Website पर Visit करना है.
- Official Website पर जाने के बाद आपको इसी के अंदर Login के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है.
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और ओटीपी वेरीफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा करना है.
- अब आपको डाटा एंट्री पर क्लिक करके बेनिफिशियरी Section में रजिस्ट्रेशन करना है.
- यहां पर आपसे सभी जरूरी डिटेल मांगी जाएगी, आपको यहां सभी Detail भर देनी है.
- आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ के बारे में जानकारी ली जाएगी.
- लास्ट में आपको Submit के बटन पर क्लिक करना है, इस प्रकार आप आवेदन कर पाएंगे.